¡Sorpréndeme!

India News:15 जनवरी से फिर होगा सर्दी का सितम, राजस्थान में शीत लहर की संभावना | Weather Report

2023-01-13 215 Dailymotion


#coldwave #weatherreport #weatherforecast

जनवरी की शुरुआत से सर्दी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को गुरुवार को धूप खिलने से राहत मिली, लेकिन शाम को हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई। बुधवार देर रात दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश हुई थी। लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड का अहसास कुछ कम हुआ। अब 15 जनवरी से कोहरे और सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है।